रामपुर : शहर में दिनदहाड़े बंद घर से ढाई लाख की चोरी, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक

रामपुर : शहर में दिनदहाड़े बंद घर से ढाई लाख की चोरी, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक

रामपुर, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र में चोर दिन दहाड़े बंद घर को निशाना बनाकर वहां से नकदी और जेवर सहित करीब ढाई लाख का माल समेट कर ले गए। स्कूल से वापस आने पर छात्रा ने घर का नजारा देखा तो घबरा गई। उसने सारा मामला परिजनों को बताया। बाद में परिजन भी आ गए। सूचना के बाद पहुंचे कोतवाल ने घटना का मौका मुआयना किया।

ढाई लाख की चोरी का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला चादरवाला बाग से जुड़ा है। यहां की रहने वाले रीतू सिंह का कहना है कि पति की मौत के बाद से वह बच्चों के साथ मां के घर पर रहती है। वह लोगों के घरों में काम करती है। महिला का कहना है कि रोजाना की तरह उसके बच्चे और मां स्कूल चली गई। जबकि वह डायमंड रोड स्थित एक व्यक्ति के घर काम करने चली गई। जब रीतू की बेटी दोपहर दो बजे घर पहुंची तो अलमारी का ताला टूटा देखा। यह देखकर उसके होश उड़ गए। जानकारी मिलने के बाद रीतू और उसकी मां व पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। सामान बिखरा देख सभी के होश उड़ गए। 

जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल  गजेंद्र त्यागी फोर्स के साथ पहुंच गए। उसके बाद मौका मुआयना करते हुए महिला और उसके परिजनों से जानकारी ली। पीड़िता के मुताबिक चोर अलमारी में रखे 70 हजार नकद, एक सोने का पेंडेल, एक आईफोन और घर का घेरलू  सामान करीब ढाई से तीन लाख का माल समेट कर ले गए। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: दहेज में सस्ता सामान दिलाने के नाम पर युवक से 1.20  लाख की ठगी