अमरोहा : अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, महिला घायल
गजरौला और रजबपुर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे, अमवस्या पर गंगा स्नान करने तिगरी जा रहे थे दंपति, पति की मौत
अमरोहा, अमृत विचार। जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी मार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर गजरौला थाना क्षेत्र में अमवस्या पर गंगा स्नान करने तिगरी जा रहे बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव सूदनपुर निवासी छोटेलाल किसान हैं। उनका बेटा नरेश कुमार बुधवार की रात किसी काम से गया था। बताया गया कि घर लौटते समय गांव में ही बृजपाल के मकान के सामने उसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था।
आनन-फानन में परिवार के लोग ग्रामीणों की मदद से घायल नरेश को जोया रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि ट्रैक्टर गांव का ही सूरजपाल उर्फ कलुआ चला रहा था। मृतक के पिता छोटेलाल की तहरीर पर सूरजपाल उर्फ कलुआ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : सांड के हमले से घायल महिला उपचार के दौरान मौत
