हल्द्वानी: निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं बिठौरिया के लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिठौरिया के राधाकृष्ण विहार सहित उससे लगी अन्य कॉलोनियों में बीते मई से पानी नहीं आ रहा है। इससे खफा राधाकृष्ण विहार की महिलाओं ने बुधवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लौशाली से मुलाकात की।
प्रेमा भंडारी ने बताया कि टैंकर से पानी न मिलने पर वह निजी खर्च पर टैंकर मंगा रहे हैं। बताया कि क्षेत्रीय पार्षद की सहायता से टैंकर उपलब्ध कराने पर लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाता और पानी भरने को लेकर लोगों के बीच विवाद होता है। यहां रहने वाले बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ट्यूबवेल से सवा इंच की प्लास्टिक की पाइप लाइन डाली गई है जिससे शुरुआत के केवल 2-3 घरों को पानी मिल रहा है जबकि बाकी घरों में पानी नहीं आ रहा है।
पानी न मिलने पर कई लोग लगभग 2 किमी. दूर ट्यूबवेल से पानी लाने को मजबूर हैं। जबकि कुछ लोग निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी वैकल्पिक तौर पर टैंकर भेजने का आश्वासन दे रहे हैं और स्थायी समाधान के लिए क्षेत्र में नया ट्यूबवेल बनाये जाने की बात कह रहे हैं। इस मौके पर प्रेमा भंडारी, गीता रावत, मीना मेहरा, दीपा साह, सुनील वर्मा, हेमा वर्मा आदि मौजूद थे।
स्थायी समाधान के लिए एई और संबंधित जेई को मौके का दौरा करने के निर्देश दिये हैं। वैकल्पिक तौर पर विभागीय टैंकर भेजा जाएगा।
-रविशंकर लौशाली, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान