बरेली: स्कूल में शिक्षिका की लापरवाही से कमरे में बंद बच्ची ने झेला दर्द

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

छुट्टी के दो घंटे बाद छात्रा घर नहीं पहुंची तो पिता स्कूल पहुंचे, रोने की आवाज सुनकर ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला, खंड शिक्षाधिकारी से शिकायत, भगवतीपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला

डेमो इमेज

बरेली/ बिथरी, अमृत विचार : बिथरी क्षेत्र के भगवतीपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्ची को कमरे में बंद कर शिक्षिका चली गईं। छुट्टी के दो घंटे बाद भी जब बच्ची घर नहीं पहुंचे तो पिता स्कूल पहुंचे। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। पिता ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की है। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अजमेर शरीफ के संदल-केवड़ा से महकेगी दरगाह आला हजरत, आज दरगाह पर अदा होगी संदल गुस्ल की रस्म

भगवतीपुर प्राथमिक विद्यालय में मधु कक्षा पांच की छात्रा है। शुक्रवार को वह रोज की तरह विद्यालय गई। स्कूल की छुट्टी हुई तो सभी बच्चे घर चले गए। मधु कक्षा में ही सो गई। शिक्षिका ने कक्षाओं को देखे बिना ताला डलवा दिया और घर चली गईं। छात्रा कक्ष में ही बंद रह गई। छात्रा के पिता पप्पू राठौर ने बताया कि बेटी स्कूल की छुट्टी होने के दो घंटे के बाद भी घर नहीं पहुंची तो वह घबरा गए।

बेटी को तलाश करने विद्यालय गए तो मधु कमरे में बंद थी। उसके रोने की आवाज आ रही थी। पप्पू राठौर ने बताया कि कमरे का ताला तोड़ कर मधु को बाहर निकाला। इस संबंध में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पुष्पेश कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से वह बेटे के साथ घर चली गई थीं। कक्षाओं के गेट शिक्षामित्र सरस्वती ने बंद किए थे।

छात्रा सो गई थी और करीब 15 मिनट ही बंद रही थी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है। यदि ऐसा है तो जांच कराई जाएगी। लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर ने जीता जिपं सदस्य का उपचुनाव

संबंधित समाचार