बरेली: आईएमए अध्यक्ष पद की लड़ाई डॉ. आरके सिंह और डॉ. अमित के बीच

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

डॉ. अतुल ने मैदान छोड़ा, उपाध्यक्ष पद के पांच दावेदारों समेत 15 के नाम वापस, आईएमए हॉल में 10 सितंबर को मतदान, उसी दिन शाम को परिणामों की घोषणा

बरेली, अमृत विचार : आईएमए अध्यक्ष पद के चुनाव में अब डॉ. आरके सिंह और डॉ. अमित के बीच सीधा मुकाबला होगा। नामांकन दाखिल करने वाले तीसरे उम्मीदवार डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बुधवार देर शाम नाम वापस ले लिया। इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराने वाले 14 और डॉक्टरों ने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें पांच दावेदारों ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया था।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्वामी प्रसाद पर दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट, आमरण अनशन शुरू

आईएमए का चुनाव 10 सितंबर को होना है। बुधवार को नाम वापस लेने का दिन था। देर शाम आईएमए हॉल के सभागार में 15 डॉक्टरों की ओर से नाम वापस लेने के आवेदन दिए गए। इसके बाद चुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। अध्यक्ष पद के दावेदार डॉ. अतुल श्रीवास्तव के नाम वापस लेने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे, फिर भी बुधवार को उनके नाम वापस लेने की डॉक्टरों के बीच काफी चर्चा रही।

उपाध्यक्ष पद के लिए नौ डॉक्टरों ने नामांकन कराया था, लेकिन अंदरखाने लंबी कशमकश के बाद डॉ.अनीस बेग, डॉ. डीपी गंगवार, डॉ. ज्ञानेंद्र लाल गुप्ता, डॉ. केसी गुप्ता और डॉ. गौरव गर्ग ने नाम वापस ले लिए हैं।

अब इस पद के लिए डॉ. आरके भास्कर, डॉ. राजकुमार मित्तल, डॉ. सचिन अग्रवाल और डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय के बीच मुकाबला होगा। सचिव पद पद डॉ. गौरव और पीआरओ पद पर डॉ. शिवम कामठान के अलावा कोई और प्रत्याशी न होने के कारण दोनों का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही तय हो चुका है।

सिर्फ तीन पदों के लिए होंगे चुनाव, बाकी निर्विरोध: इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ट्रेजरार के पदों के लिए ही वोटिंग होगी। सचिव, पीआरओ, स्टेट काउंसिल, सेंट्रल काउंसिल और एक्जीक्यूटिव कमेटी के सभी सदस्यों के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को सुबह आठ से शाम बजे तक मतदान होगा। रात आठ बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: रुविवि शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों का नेश हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई

संबंधित समाचार