काशीपुर: सफाई कर्मी ने की चिकित्सक व स्टाफ के साथ अभ्रदता

काशीपुर, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मी द्वारा अस्पताल स्टाफ व चिकित्सकों के साथ अभ्रदता करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने स्टाफ व चिकित्सक की तहरीर के आधार पर आरोपी कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उनके अस्पताल में ठेके पर कार्यरत कुलदीप नाक का एक सफाई कर्मी मंगलवार को हंगामा करने लगा। इस दौरान उसने अस्पताल के एक स्टाफ के साथ मारपीट भी की। वही शोर सुनकर वह अपने कमरे से बाहर आए तो हंगामा होता देख उन्होंने सफाई कर्मी को समझाने का प्रयास किया।
जिस पर आरोपी कर्मी ने चिकित्सक के साथ भी अभद्रता व धमकी दी। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी कर्मी ने अभ्रदता तथा मारपीट की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने कर्मी को अपने साथ ले गई और चिकित्सक व स्टाफ की तहरीर के आधार पर आरोपी कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।