Paytm ने अगस्त में 5,517 करोड़ रुपये का ऋण दिया, ऑफलाइन भुगतान के लिए 87 लाख यंत्र किए तैनात 

Paytm ने अगस्त में 5,517 करोड़ रुपये का ऋण दिया, ऑफलाइन भुगतान के लिए 87 लाख यंत्र किए तैनात 

नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी पेटीएम ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मंच के जरिए अगस्त में 66.7 करोड़ डॉलर (5,517 करोड़ रुपये) का ऋण वितरित किया और ऑफलाइन भुगतान के लिए 87 लाख यंत्र तैनात किए। विजय शेखर शर्मा नीत फिनटेक मंच ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस साल जुलाई और अगस्त में औसतन 9.4 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने पेटीएम के माध्यम से मासिक लेनदेन किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 20 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी ने अगस्त की अपनी परिचालन प्रदर्शन रिपोर्ट में कहा, ‘‘ हमारा ऋण वितरण व्यवसाय (हमारे ऋणदाता भागीदारों के साथ साझेदारी में) 10,710 करोड़ रुपये (1.3 अरब अमेरिकी डॉलर, 137 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि) और 88 लाख ऋण (47 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि) के वितरण के साथ लगातार बढ़ रहा है। यह भुगतान जुलाई और अगस्त 2023 में पेटीएम मंच के माध्यम से किया गया।’’ पेटीएम के अनुसार, भुगतान के लिए 87 लाख यंत्र तैनात किए गए, जिसमें सालाना आधार पर 42 लाख की वृद्धि हुई है। 

ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 65,700 के पार निकला, निफ्टी में भी मजबूती