हल्द्वानी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी, व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर ठगे 5 लाख 90 हजार रुपये

हल्द्वानी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी, व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर ठगे 5 लाख 90 हजार रुपये

हल्द्वानी, अमृत विचार। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया और फिर उससे लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। मुखानी पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
   

शिव विहार कालोनी आरके पुरम कुसुमखेड़ा निवासी दीपक चंद्र सती पुत्र कृष्णा चंद्र सती ने पुलिस को बताया कि बीती 18 अगस्त को उसके व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के करने के लिए मैसेज आया। मैसेज में कहा गया कि उनके द्वारा कंपनी के ब्रांड को रेंटिंग का कार्य दिया जाता है और इसके बदले में 50 रुपये प्रति रेटिंग देने की बात कही।

दीपक ने काम शुरू किया और उसे लगातार दो दिन तक 250-250 सौ रुपये दिए गए। जिसके बाद उसे टास्क वर्क दिया जाने लगा और फिर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसा बढ़ाकर देने की बात करने लगे। शुरुआत में 1000 हजार लगाने पर 1300 रुपये दिए गए। फिर 5000 से 6500 और फिर 20,000 से तीसरा टास्क शुरु होता है।

दीपक ने पैसे लगाए और जब उसने रिफंड मांगा तो कहा गया कि टास्क में किसी एक मेंबर ने 5 लाख लगाए हैं तो आपको 3 लाख और करना होगा। दीपक ने कर्जा लेकर 3 लाख रुपये भी दे दिए। फिर जालसाज 2 लाख और मांगने लगे। जिस पर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ, लेकिन तब तक वो 5 लाख 90 हजार रुपये गवां चुका था। 

ताजा समाचार

सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज