अयोध्या: मिशन इंडिया के लिए सपा ने शुरू की साइकिल यात्रा

यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ता गिनाएंगे अपने सरकार की उपब्धियां

अयोध्या: मिशन इंडिया के लिए सपा ने शुरू की साइकिल यात्रा

अयोध्या, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव महासमर विजय तथा देश में इंडिया की सरकार के लिए गठबंधन में शामिल सपा ने साइकिल यात्रा के माध्यम से अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। यात्रा को लेकर पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शनिवार को आयोजित मासिक बैठक में तैयारियों और बूथ स्तर तक कमेठी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। साथ ही जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

चुनाव तैयारियों में जुटी सपा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा आम जन से संवाद कायम करने के लिए प्रदेश व्यापी साइकिल यात्रा शुरू की है। बीकापुर के चौरेबाजार से 4 सितंबर को जिले में प्रवेश करने वाली यह यात्रा 5 को मिल्कीपुर, 6 को रुदौली, 7 को बीकापुर, 8 को अयोध्या विधानसभा का भ्रमण करते हुए 9 को गोसाईगंज के रास्ते बस्ती प्रस्थान करेगी।

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कह कि आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम सभी को इंडिया गठनबंधन के तहत चुनाव लड़कर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनाना है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर कमेटी को मजबूत करने में जुट जाएं। सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता साइकिल चलाकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। जिला प्रवक्ता चौ. बलराम यादव ने बताया कि बैठक के बाद जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन को दिया गया है। बैठक में छेदी सिंह, जब्बार अली, बलराम मौर्य, एजाज अहमद, छोटे लाल यादव, दान बहादुर सिंह सहित कई सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें:-अयोध्या: न चारा न पानी..., बदहाल अवस्था में बंद कमरे में रह रहे गोवंश, वीडियो वायरल

ताजा समाचार

Playoff Week में अब होगा आर या पार, आत्मविश्वास से उतरेगी मुबंई, LSG को करना होगा संघर्ष 
लखीमपुर खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन बोले- जहरीला पदार्थ देकर मार डाला
सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की एडवाइजरी, कहा- Defense Operations की लाइव कवरेज से बचें
लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार