रक्षाबंधन: करोड़ों खर्च कर बरेलीवासियों ने रिश्तों में घोली मिठास
बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर मिठाई, राखी और गिफ्ट की लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से शाम तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ से बाजार गुलजार रहा। इस दौरान करीब एक करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। उम्मीद से कहीं ज्यादा बिक्री होने से दुकानदार भी गदगद हैं।
रक्षाबंधन को लेकर मंगलवार से ही बाजार गुलजार हो गया था। खरीदारों के पहुंचने से चहल-पहल बढ़ गई थी लेकिन बुधवार और बृहस्पतिवार को मिठाई, राखी और गिफ्ट की दुकानों पर जमकर खरीदार उमड़े। अच्छी खासी बिक्री होने से दुकानदार खुश दिखे। उन्होंने बिक्री की जो उम्मीद लगाई थी उससे कहीं ज्यादा कारोबार हुआ।
बिहारीपुर के मिठाई दुकानदार तरुण अग्रवाल ने बताया कि मिठाई का व्यापार ठीक हुआ है। लोगों ने समर्थ के अनुसार अलग-अलग किस्म की मिठाइयां खरीदी हैं। 400 से 1500 रुपये किलो तक की मिठाई बाजार में बिकी, इससे ज्यादा महंगी मिठाई भी लोगों ने खरीदी। 400 से 600 रुपये प्रति किलो की मिठाई ज्यादा बिकी है। मिठाई कारोबारी राहुल खंडेलवाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर उम्मीद से अच्छी बिक्री हुई है। 60 से 70 लाख की बिक्री हो गई होगी। इसी तरह से राखी और गिफ्ट की बिक्री भी तीस लाख से अधिक होने का अनुमान है।
गिफ्ट पैक की भी खूब हुई बिक्री
रक्षाबंधन पर मिठाइयों के साथ ही गिफ्ट पैक की भी बिक्री खूब हुई है। दुकानदारों ने बताया कि काफी संख्या में ऐसे लोग भी दुकान पर आए, जिन्होंने गिफ्ट पैक की खरीदारी की है। लोगों के बजट को देखते हुए किफायती दामों में गिफ्ट पैक उपलब्ध थे। 50 से लेकर 250-300 तक के गिफ्ट पैक बिके हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: सेवानिवृत्त हुए 16 पुलिस कर्मियों को एडीजी ने भेंट किए प्रतीक चिन्ह
