बरेली: आदेश फेल...बीआरसी पर चल रहा अटैचमेंट का खेल, जानिए पूरा मामला
बहेड़ी बीआरसी पर 10 से अधिक कर्मियों को किया गया संबद्ध
बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में कर्मियों के अटैचमेंट पर पूरी तरह से रोक के आदेश हैं, बावजूद अटैचमेंट का खेल चल रहा है। बहेड़ी के ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर करीब 10 कर्मचारियों को अटैच किया गया है, जबकि इनकी मूल तैनाती विभिन्न स्कूलों में है। खास बात है कि बीते दिनों महानिदेशक के आदेश के बाद बीएसए ने सभी कर्मचारियों का अटैचमेंट खत्म करने का शपथ पत्र शासन को भेजा था। इसके बाद ये स्थिति है।
बेसिक शिक्षा के महानिदेशक ने अटैचमेंट पर रोक लगा रखी है, मगर अफसर मनमानी कर रहे हैं। स्कूलों से बीआरसी पर कर्मचारी को अटैच करने के लिए किसी तरह का लिखित आदेश जारी नहीं होता है, सारा खेल मौखिक निर्देश पर चलता है। इस बाबत संबंधित कर्मियों को फोन पर निर्देश दिए जाते हैं। खास बात है कि बीआरसी पर स्कूल से अटैच किए गए कर्मचारियों की उपस्थिति उनके मूल स्कूल में ही दिखाई जाती है। कर्मचारी हर 2- 3 दिन में अपने मूल स्कूल पहुंचकर या पंजिका बीआरसी मंगवाकर उपस्थिति दर्ज कर देते हैं।
इन कर्मियों का बीआरसी से अटैचमेंट
उच्च प्राथमिक विद्यालय उनई खालसा के चतुर्थ श्रेणी कर्मी देवेश कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौटिया के चतुर्थ श्रेणी कर्मी गुरुचरण सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय लखीमपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मी भोजेंद्र पाल सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलवा के चतुर्थ श्रेणी कर्मी शुभम श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहीपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मी विवेक सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय जसाई नगर के चतुर्थ श्रेणी कर्मी सोमपाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर की अनुदेशक प्रियंका, उच्च प्राथमिक विद्यालय टेहरा के अनुदेशक सौरभ रस्तोगी, प्राथमिक विद्यालय करमपुर के शिक्षक विनोद गंगवार आदि शामिल हैं।
बीआरसी पर काम का बोझ
बीआरसी पर बहुत काम होता है। यहां कई कर्मचारी पहले से अटैच चल रहे हैं। बाकी कुछ लोगों को जरूरत के अनुसार यहां अटैच किया गया है---विनोद कुमार गौतम, बीईओ, बहेड़ी।
यह भी पढ़ें- बरेली: पानी की पाइप लाइन फटी, अधिकारियों की अनदेखी से हजारों लोग परेशान
