बरेली: सिटी स्टेशन से मिलेगी बस, मथुरापुर मदरसे में रहेगी जायरीन के ठहराव की व्यवस्था
उर्स ए रजवी की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

बरेली, अमृत विचार। तीन रोजा उर्स ए रजवी 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। रविवार को उर्स की तैयारियों को लेकर मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खान कादरी की सरपरस्ती और जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) की निगरानी में मथुरापुर जामियातुर रजा मदरसे में बैठक हुई।
सलमान मियां ने बताया कि बैठक में जायरीन को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मुहैया कराने के लिए सभी ने सुझाव दिए। इसमें कहा गया कि हमें साल में एक बार आला हजरत के मेहमानों की खिदमत करने का मौका मिलता है। वालिंटियर्स को हिदायत दी गई कि वे जायरीन के साथ अदब से पेश आएं।
उर्स में दुनियाभर से जायरीन शिरकत करते हैं। उनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था मथुरापुर मदरसे में होगी। सिटी स्टेशन पर कैंप लगेगा, जहां से बस मथुरापुर के लिए मिलेगी। बैठक में आयोजन कमेटी के पदाधिकारी और लंगर कमेटियों ने भाग लिया।
जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय सचिव फरमान हसन खान, मुफ्ती नश्तर फारूकी, डॉ. मेहंदी हसन, इकराम रजा, शमीम अहमद, आबिद रजा, मोइन खान, मौलाना शम्स, मौलाना निजामुद्दीन, सय्यद रिजवान, सुहैल खान, नावेद अजहरी, आमिल रजवी, कौसर अली, यासीन खान, बख्तियार खान, दन्नी अंसारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब डाकघर में तीन लोग खुलवा सकेंगे संयुक्त खाता