बरेली: अब डाकघर में तीन लोग खुलवा सकेंगे संयुक्त खाता

बरेली: अब डाकघर में तीन लोग खुलवा सकेंगे संयुक्त खाता

बरेली, अमृत विचार। भारतीय डाक विभाग ने संयुक्त खाताधारकों के लिए नियमों में बदलाव किया है। अधिकारियों के मुताबिक अब तक महज दो लोगों का ही साझा खाता होता था। अब इनकी संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है।

निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक संयुक्त बचत खाते से रकम निकालने के लिए अब फार्म- 2 के साथ फार्म-3 भी जमा करना होगा। प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों को सोमवार से लागू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बरेली: झूठी रिपोर्ट... ईओ नवाबगंज के लिए, हर समस्या का यही एक समाधान