अयोध्या: डीएम ने कोविड एल-2 चिकित्सालय का किया निरीक्षण

अयोध्या: डीएम ने कोविड एल-2 चिकित्सालय का किया निरीक्षण

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई तथा चिकित्सकों द्वारा वार्डों में भ्रमण करने व भोजन उपलब्ध कराने के समय तथा कोविड-19 के संक्रमण …

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई तथा चिकित्सकों द्वारा वार्डों में भ्रमण करने व भोजन उपलब्ध कराने के समय तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन आदि के स्थिति का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने प्राचार्य प्रो. विजय कुमार को सभी वार्डों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ भर्ती मरीजों को गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध कराने व चिकित्सकों के भ्रमण के समय की स्थित को स्वयं भी चेक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए चिकित्सकों द्वारा सभी वार्डों भ्रमण कर प्रत्येक मरीज का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता में तेजी से सुधार लाने हेतु च्यवनप्राश व गिलोय बटी भी चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को उपलब्ध कराते रहना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत वार्ड के अंदर तीमारदारों को न रहने दिया जाए, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्स/चिकित्सा स्टॉप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मरीज को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कोई आवश्यकता पड़ने पर ही तीमारदार को फोन करके बुलाया जाए तथा सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए ही वार्ड में प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार व सी. एम. एस. डॉ. ए.के. सिंह व अन्य चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित रहे।