नैनीताल: वाटर कूलर की खरीदारी में गड़बड़ी का आरोप

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के वार्डों में लगे वाटर कूलर मे अनियमितताओं को लेकर सभासद कैलाश रौतेला व मानोज साह जगाती ने बुधवार को कुमाऊं आयुक्त से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी ओर से जल संचय निधि के तहत नगर के प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए कई बार पालिका प्रशासन को पत्र लिखा गया।
पर आज तक कोई कार्यवायी नहीं कि जबकि शुक्रवार को बिना पूर्व सूचना के वाटर कूलर निर्माण कार्य का प्रस्ताव बोर्ड के सामने लाया गया। जिसे जल संचय निधि के तहत अंकित किया गया। प्रस्ताव के विरोध मे निर्माण की सूची मांग के बावजूद भी हमे सूची उपलब्ध नहीं कराई गई। उन्होंने बताया कि बिना सभासदो को सूचित किये बगैर ही पालिका ने वाटर कूलर का ठेका दे दिया।
वहीं 80 हजार वाटर कीमत के वाटर कूलर को मनमाने ढंग से 1 लाख 95 हजार की दर से एक करोड़ 28 लाख की धनराशि ठेकेदार से भुगतान भी कर दी गई। टेंडर से पूर्व यह शर्त भी कहीं नही लिखी है कि उक्त प्रस्ताव बोर्ड के माध्यम से प्रस्तावित है। वहीं नगर के अधिकतर वार्डो मे अब तक वाटर कूलर नहीं लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया जिन वार्डों में वाटर कूलर लगे भी वहां बिना पानी बिजली के कनेक्शन लिए बगैर ही संचालित किया जा रहा है, जिनके सम्बंधित विभाग कभी भी कनेक्शन काट सकते हैं, जबकि कुछ कूलरों के कनेक्शन काट भी दिए है। उन्होंने पालिका प्रशासन के इस प्रस्ताव पर उचित जांच कर सरकारी धन के दुरुपयोग रोकने के साथ ही दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।