बरेली: रक्षा बंधन पर मिलावट खोरी रोकने की नहीं कोई तैयारी, एफएसडीए ने अभी तक नहीं शुरू किया अभियान
बरेली, अमृत विचार। त्योहार पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। मिठाई में जमकर मिलावट होती है। रक्षाबंधन को कुछ दिन बचे हैं लेकिन अभी तक एफएसडीए की ओर से चेकिंग अभियान शुरू नहीं किया गया है।
पिछले साल रक्षाबंधन पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने करीब 100 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। जांच में कई अधोमानक भी मिले थे लेकिन इस बार अभी तक कोई नमूना नहीं लिया गया है। जिला अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव के मुताबिक फिलहाल शासन से कोई आदेश नहीं आया है। आदेश आने के बाद टीमों का गठन किया जाएगा।
मिलावटी दूध के खिलाफ चलाया अभियान
जिला अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि कई जगह से शिकायतें मिली थीं जिसके बाद अलग-अलग दो दर्जन स्थानों से दूध से सैंपल लिए गए हैं। उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं, 291 शिक्षकों का दो माह से अटका वेतन
