अयोध्या : जीआईसी ब्वायज हॉस्टल के पीछे से 10 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार 

अयोध्या : जीआईसी ब्वायज हॉस्टल के पीछे से 10 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार 

अयोध्या,अमृत विचार। नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने सुल्तानपुर जनपद निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर राजकीय इंटर कालेज के बालक छात्रावास के पीछे झड़ियों से 10 बाइक बरामद की है। जिसमें से चार कोतवाली क्षेत्र के जिला और महिला अस्पताल क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए लोगों का चालान किया है।

बुधवार को नगर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाओं का अनावरण करने के लिए नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम लगाई गई थी। पुलिस टीम ने सुबह राजकीय इंटर कालेज स्थित बालक छात्रावास के पीछे से पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित सराय सुभागा फ़रीदीपुर निवासी मोहम्मद साहिल और कोतवाली देहात स्थित ओदरा निवासी 20 वर्षीय मो. शाहबाज उर्फ़ ठोकिया को गिरफ्तार किया है।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छात्रावास के पीछे झड़ियों में छिपाकर रखी गई 10 मोटर साईकिल बरामद की है।  उन्होंने बताया कि यह लोग जिला और महिला अस्पताल तथा उसके आसपास खड़े दो पहिया वाहनों को निशाना बनाते थे और चोरी के बाद वाहनों को बिक्री के लिए झाड़ियों में छिपाकर रख देते थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने बरामदगी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। छानबीन में चार बाइक नगर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई मिली है, जिसमें अज्ञात के खिलाफ पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। एक बाइक को फर्जी पंजीकरण नंबर डाल इस्तेमाल किया जा रहा था। बरामद बाइकों में बाकी छह के बाबत जाँच-पड़ताल कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘विश्वकर्मा योजना’ को दी मंजूरी, 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को मिलेगा लाभ