हल्द्वानी: भारी पड़ रहा जरा सा मच्छर, मरीजों की लंबी कतार
हालात : बेस अस्पताल का डेंगू वार्ड हुआ पैक, सोमवार को 4 नए मरीज मिले

हल्द्वानी, अमृत विचार। जरा सा दिखने वाला डेंगू मच्छर लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजों लंबी कतार लग गई है। हालात ये हैं कि बेस अस्पताल का डेंगू वार्ड मरीजों से पूरी तरह पैक हो गया है। एसटीएच में भी करीब आधा दर्जन मरीज भर्ती हैं। सोमवार को डेंगू के 4 नए मरीज मिले हैं।
हल्द्वानी शहर और आसपास के इलाकों में डेंगू का डंक गहरा होता जा रहा है। बेस अस्पताल और एसटीएच में रोजाना 2 से 3 डेंगू के लक्षणों वाले मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक जिले में करीब 43 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज गौलापार क्षेत्र के हैं।
इधर, सोमवार को एलाइजा रिपोर्ट में 4 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें एक हल्द्वानी के राजपुरा, एक बनभूलपुरा, एक काठगोदाम तथा एक रामनगर का रहने वाला है। जबकि बीते शनिवार और रविवार को जांच में 5 मरीज पॉजिटिव आये थे। शहर के प्रमुख सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 10 बेड का वार्ड बनाया गया है, जो वर्तमान में पूरी तरह पैक हो गया है।
इनमें 5 मरीज एलाइजा पॉजिटिव हैं, जबकि अन्य कार्ड में पॉजिटिव आये हैं। जिनके ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैब भेजे गये हैं। वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के करीब 8 मरीज भर्ती हैं। जिसमें 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जबकि अन्य के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। गनीमत है कि अब तक डेंगू का डंक ज्यादा घातक नहीं हुआ है। सिर्फ एक मरीज को ही प्लेटलेट्स लगी है।
एलाइजा जांच में अब 43 लोग पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से कई ठीक हो चुके हैं। जिन इलाकों में डेंगू मिल रहा है, वहां लगातार सोर्स रिडक्शन व स्पेस स्प्रे कराया जा रहा है। लोगों से अपील है कि अपने घर के आसपास सफाई रखें व पानी जमा न होने दें।
- डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ, नैनीताल
गौजाजाली की कालोनियों में चलाया अभियान
हल्द्वानी। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं जेई से बचाव व रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभियान में जुटा है। सोमवार को जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल डॉ. मनोज कांडपाल के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम ने गौजाजाली की सती कालोनी, क्षमा विहार, गणपति विहार, जोशी विहार में सघन अभियान चलाकर डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई की। इसके तहत लोगों को पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही क्षेत्र का सर्वे, सोर्स रिडक्शन एवं इनडोर स्पेस स्प्रे आदि किया गया। अभियान में मलेरिया निरीक्षण एमएस सुलेमान, तनुज तिवारी, विनोद सुयाल, राम अवतार शामिल रहे।