झारखंड: अलग-अलग घटनाओं में डूबने से छह बच्चों की मौत

झारखंड: अलग-अलग घटनाओं में डूबने से छह बच्चों की मौत

दुमका/गोड्डा (झारखंड)। झारखंड में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में चार बच्चे तालाब में डूब गये जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब चारों बच्चे तालाब में नहा रहे थे।

ये भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस: कश्मीरी बुनकर ने बनाई  तिरंगे में भारत के मानचित्र वाली कालीन 

मृतकों की पहचान तनुश्री (10), सुजन कुमारी (12), नंदिनी कुमारी (10) और कुंदन कुमार (12) के रूप में की गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे पिंडरा के रहने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी।

घटना के वक्त रेहान अंसारी और तौफीक अंसारी धान के खेत में खेल रहे थे। दोनों आठ साल के थे। गोड्डा के पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) एस तिवारी ने बताया, ‘‘बच्चे खेलते समय अचानक गड्ढे में गिर गए और डूब गए।’

ये भी पढ़ें - पंजाब: एक ड्रोन और साढे तीन किलो हेरोइन बरामद

ताजा समाचार

दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
प्रयागराज: संभल हिंसा की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में SIT का गठन करने की मांग
पीलीभीत: इससे अच्छे तो गांव! नगर पंचायत बनने के बाद भी नौगवां पकड़िया में बदहाली कायम
Kanpur: हैलट अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी
पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, काम निपटाकर लौटते वक्त हुआ हादसा