रुद्रपुर: फर्जी एमपी पुलिस कर्मी के कमरे से माउजर बरामद
मंगलवार को खेड़ा बस्ती से किया था गिरफ्तार

पुलिस ने शुरू की जांच, अज्ञात महिला की तलाश
रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा बस्ती में पिछले लंबे समय से गोपनीय ढंग से रह रहे फर्जी मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही के कमरे से पुलिस ने एक माउजर बरामद की है, जबकि पुलिस उसके साथ रहने वाली एक अज्ञात महिला की तलाश कर रही है।
बताते चलें कि मंगलवार को रंपुरा पुलिस चौकी को मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने खेड़ा बस्ती स्थित किराए के मकान में छापा मारा तो आरोपी पुलिस के देखकर भागने लगा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और जब पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो एमपी पुलिस की वर्दी बरामद हुई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को चौकी लेकर आई और पूछताछ शुरू कर दी।
बुधवार को पूछताछ के बाद पुन: पुलिस ने आरोपी के कमरे की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि कमरे से एक माउजर बरामद की गई है। पुलिस को पता चला है कि आरोपी के साथ पिथौरागढ़ निवासी एक महिला भी रहती थी। जो भूमिगत हो चुकी है। उधर, सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि अपने को एमपी पुलिस में सिपाही बताने के प्रकरण की पुलिस पड़ताल कर रही है।