रुद्रपुर: फर्जी एमपी पुलिस कर्मी के कमरे से माउजर बरामद 

मंगलवार को खेड़ा बस्ती से किया था गिरफ्तार

रुद्रपुर: फर्जी एमपी पुलिस कर्मी के कमरे से माउजर बरामद 

पुलिस ने शुरू की जांच, अज्ञात महिला की तलाश

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा बस्ती में पिछले लंबे समय से गोपनीय ढंग से रह रहे फर्जी मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही के कमरे से पुलिस ने एक माउजर बरामद की है, जबकि पुलिस उसके साथ रहने वाली एक अज्ञात महिला की तलाश कर रही है।

बताते चलें कि मंगलवार को रंपुरा पुलिस चौकी को मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने खेड़ा बस्ती स्थित किराए के मकान में छापा मारा तो आरोपी पुलिस के देखकर भागने लगा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और जब पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो एमपी पुलिस की वर्दी बरामद हुई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को चौकी लेकर आई और पूछताछ शुरू कर दी।

बुधवार को पूछताछ के बाद पुन: पुलिस ने आरोपी के कमरे की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि कमरे से एक माउजर बरामद की गई है। पुलिस को पता चला है कि आरोपी के साथ पिथौरागढ़ निवासी एक महिला भी रहती थी। जो भूमिगत हो चुकी है। उधर, सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि अपने को एमपी पुलिस में सिपाही बताने के प्रकरण की पुलिस पड़ताल कर रही है। 

यह भी पढ़ें: कालाढूंगी: बौर नदी को पार कर मंदिर जा रहे दो भाई बहे, एक की मौत

 

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग
अबतक 1.45 करोड़ लोगों ने किया घरेलू हवाई सफर, एयरलाइन के आकड़ो में आया सामने  
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार