अयोध्या : बाइक रैली निकाल शिक्षकों ने दोहराई मांगे, सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को शिक्षा भवन से कचहरी तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष राकेश पांडे की अगुवाई में निकले जुलूस में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क चिकित्सा लाभ, तदर्थ शिक्षकों के वेतन बहाली सहित 16 सूत्रीय मांगो के समर्थन में जमकर नारे लगाए। कचहरी गेट पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को सौंपा।
जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हम शिक्षकों का अधिकार है जिसे हम लेकर ही रहेंगे। पांडे ने कहा सरकार और शासन शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है जिससे शिक्षक डर जाएं। जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा कि संगठन सदन से लेकर सड़क तक शिक्षकों के लिए संघर्ष कर रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि 2005 से पूर्व के चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ तुरंत दिया जाए। कृष्ण कुमार तिवारी , प्रधानाचार्य देवव्रत सिंह, अनूप पांडे, डॉ पंकज शुक्ला, संदीप ओझा, पंकज सिंह, भूपेंद्र तिवारी, कमलेश पांडे, डॉ रंजीत वर्मा, उमापति वर्मा समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अभियान : भैया-बहना भूल न जाना - फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खाना