Gyanvapi Survey : परिसर से ASI ने जुटाए सैंपल, न्यायालय में करेंगे पेश
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। ज्ञानवापी में किए जा रहे एएसआई सर्वे का कार्य छठवें दिन जारी रहा। मंगलवार की शाम टीम कार्य पूरा कर परिसर से रवाना हुई। छठवें दिन सर्वे का कार्य समाप्त होने के पश्चात ज्ञानवापी परिसर से निकला हिंदू पक्ष काफी उत्साहित दिखा। हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं ने एएसआई के द्वारा जनवरी परिसर में अलग-अलग टीम बनाकर सर्वे कार्य किए जाने की बात कही।
अधिवक्ताओं के अनुसार एएसआई टीम ने मंगलवार को ज्ञानवापी के गुंबद, तहखाने, श्रृंगार गौरी स्थल के साथ ज्ञानवापी के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर सर्वे का कार्य किया। छठवें दिन का कार्य समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को हुए सर्वे के दौरान टीम ज्ञानवापी के गुंबद, व्यास जी के तहखाने, ज्ञानवापी में जिस स्थान पर नमाज अदा की जाती है उसे स्थान का और गुंबद के निचले हिस्से पर सर्वे का कार्य किया गया। सर्वे के दौरान जो भी चीज टीम को मिल रही है, उसकी एक प्रॉपर तरीके से रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि टीम डिस्टोमिटर, डीएसपीआरए मशीन सहित तमाम उपकरणों की सहायता से सर्वे किया जा रहा है। सभी एक-एक बिंदु पर बेहद ही गहराई से किया जा रहा है। ऐसे में अभी कुछ निकल कर सामने आने में समय लगेगा। बुधवार को पुनः सुबह 8 बजे से सर्वे का कार्य शुरू होगा, जो देर शाम 5 बजे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें -बलिया में रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते गिरफ्तार