सिक्किम: मुख्यमंत्री ने किया मंत्रिमंडल में फेरबदल, बिष्णु शर्मा को मिला संस्कृति विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गंगटोक। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और रेनॉक के विधायक बिष्णु कुमार शर्मा को संस्कृति तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग का जिम्मा सौंपा। शर्मा ने चार अगस्त को मंत्री पद की शपथ ली थी। अधिसूचना के अनुसार, सड़क तथा पुल विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सैमडुप लेप्चा को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, शीर्ष हिज्बुल कमांडर सहित दो आतंकवादी ढेर

पर्यटन और नागर विमानन मंत्री बीएस पंथ को सूचना तकनीकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास पहले से ही वाणिज्य एवं उद्योग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हैं। शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वह सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं और उनके पास कानून, संसदीय कार्य, भू-राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग भी हैं। मुख्यमंत्री ने गृह, वित्त, योजना एवं विकास और आबकारी विभाग को अपने पास रखा है। अन्य मंत्रियों के विभाग में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें - भाजपा सांसद ने लोकसभा में पूछा- क्या सरकार चाहती है ‘गौमाता’ को राष्ट्रीय पशु की मान्यता देना?

संबंधित समाचार