गदरपुर: दो सिलेंडर जब्त, 27 मिले लावारिस हालत में 

जिला पूर्ति अधिकारी ने टीम के साथ नगर में की छापेमारी

गदरपुर: दो सिलेंडर जब्त, 27 मिले लावारिस हालत में 

21 सिलेंडर फुल भरे और 8 मिले खाली, अधिकारियों ने गैस एजेंसी में किए जमा 

गदरपुर, अमृत विचार। जिला पूर्ति अधिकारी, नायब तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक ने घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए नगर में विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 29 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।

नगर में घरेलू गैस सिलेंडर की कालबाजारी की शिकायत मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, नायब तहसीलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्ति निरीक्षक हरीश चन्द्र के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। होटलों, रेस्टोरेंट आदि व्यवसायिक स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का धड़ल्ले से प्रयोग किए जाने की लंबे समय से शिकात मिल रही थी।

इस दौरान सकैनिया रोड स्थित गैस चूल्हा रिपेयर की दुकान से एचपीसी का 1 घरेलू गैस सिलेंडर तथा सकैनिया रोड तिराहे के पास स्थित मैसर्स राकेश गैस चूल्हा विकेता की दुकान से एचसीएल का 1 घरेलू गैस सिलेंडर और रिफिलिंग किट जब्त की। बुध बाजार स्थित गदरपुर गैस सर्विस के पास गलियों में लावारिस पड़े 27 घरेलू गैस सिलेंडर मिले। जिनमें से 19 सिलेंडर फुल भरे हुए थे और 8 सिलेंडर खाली थे।

जिन्हें कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि किसी ने कार्रसाई के डर से इन सिलेंडरों को सुनसान जगह पर गली में रख दिा है। किसी ने भी इन सिलेंडरों को अपना होना नहीं बताया। अधिकारियों ने बताया कि घरेलू गैस की रिफिलिंग व्यवसाथिक उपयोग एवं कालाबाजारी, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जब्त कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रबंधक गदरपुर इण्डेन गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखा गया है। टीम के अधिकारियों ने बताया कि इसी सूचना उपजिलाधिकारी को भी भेजी गई है। 

 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा