रामपुर: लड़के के जन्म की खुशी मना रहा था परिवार...थोड़ी देर बाद हो गई जच्चा-बच्चा की मौत, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सोमवार सुबह महिला ने महिला ने बच्चे को जन्म दिया, साढ़े नौ बजे हो गई मौत, परिजनों ने स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। सोमवार सुबह निजी अस्पताल में भर्ती जच्चा बच्चा की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई। किसी तरह से मामले को शांत कराया। उसके बाद दोनों के शव को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
      
शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव ईशखेड़ा निवासी मुकेश ने प्रसव पीड़ा के चलते रविवार को ढकिया रोड पर तहसील के सामने बने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह महिला ने एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया। बच्चा होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में खुशी छा गई, लेकिन कुछ ही देर के बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। करीब साढ़े नौ बजे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। 

यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के अंदर तोड़ फोड़ मचा दी। जिसके बाद वहां पर भर्ती मरीज और तीमारदार मौका पाकर कमरों में बंद हो गए। जानकारी मिलने के बाद शाहबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा कर रहे तीमारदारों को किसी तरह से शांत कराया। उसके बाद जच्चा-बच्चा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

तहसील के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में सुबह करीब साढ़े नौ बजे जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर आ गई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। - केएन आनंद, सीओ शाहबाद।

ये भी पढ़ें:- भोले बाबा की भक्ति में डूबीं अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस का गाना 'हमार जान महादेव' रिलीज

संबंधित समाचार