बाराबंकी : ट्रेंन की चपेट में आने से युवक और भैंस की मौत
अमृत विचार, बाराबंकी । बुधवार की शाम अयोध्या लखनऊ रेलमार्ग पर रानेपुर गाँव के निकट विद्युत पोल संख्या 1026 / 15 के पास एक युवक व एक भैंस की ट्रेंन की चपेट में आने से मौत हो गयी । सूचना पर पहुँची दरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी। ग्रामीणों सहित परिजन युवक को मंदबुद्धि बता रहे हैं।
बुधवार की शाम अयोध्या-लखनऊ रेलमार्ग पर रानेपुर गाँव के निकट 15 6 23 डाउन भगत की कोठी कामख्या धाम एक्सप्रेस से एक युवक व एक भैंस के ट्रेंन की चपेट में आने से मौत हो गयी। शिनाख्त के बाद पता चला की मृतक युवक तेलमा गाँव निवासी अशोक कुमार का 22 वर्षीय पुत्र पिंटू है। घटना की जानकारी पर परिजनों सहित सैकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गये।
सूचना पुलिस को मिली तो दरियाबाद एस. एच. ओ. जगदीश प्रसाद शुक्ला भी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। घटना स्थल पर मौजूद परिजनों सहित ग्रामीणों ने बताया की मृतक मंदबुद्धि था।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : हाल ही में हुई सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्तियों को चुनौती
