नैनीताल: रामविलास को 20 दिन की सशर्त शार्ट टर्म जमानत

नैनीताल: रामविलास को 20 दिन की सशर्त शार्ट टर्म जमानत

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ ने आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के आरोपी पूर्व अपर सचिव समाज कल्याण विभाग राम विलास यादव को 20 दिन की शार्ट टर्म जमानत दी है। 

गुरुवार को पूर्व आईएएस रामविलास के शार्ट टर्म जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा है कि बिना कोर्ट की अनुमति के वे देश से बाहर न जाएं। जमानत की अवधि समाप्त होते ही जेल प्रशासन के समक्ष सरेंडर करें। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।

शार्ट टर्म जमानत प्रार्थना पत्र में यादव की तरफ से कहा गया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के गंगाराम अस्पताल और एम्स अस्पताल जाना है इसलिए उन्हें एक माह की शार्ट टर्म जमानत दी जाए। सरकार की तरफ से जमानत प्रार्थनापत्र का विरोध करते हुए कहा गया कि एक माह का समय अधिक है, इन्हें 15 दिन का समय दिया जाए,  जिस पर कोर्ट ने उन्हें 20 दिन की शार्ट टर्म जमानत दे दी। 

मामले के अनुसार, पूर्व आईएएस अधिकारी राम विलास यादव उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव भी रह चुके हैं। उनके खिलाफ लखनऊ में एक व्यक्ति द्वारा आय से अधिक सम्पति रखने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके आधार पर उत्तराखंड सरकार ने जांच शुरू की। विजिलेंस टीम ने इनके लखनऊ, देहरादून व गाजीपुर ठिकानों पर छापा मारा जिसमें सम्पति से सम्बन्धी कई दस्तावेज मिले। जांच करने पर इनके खिलाफ आय से 500 गुना अधिक सम्पति मिली। इस आधार पर सरकार ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा