आजमगढ़ : बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए फाइल तलब की

आजमगढ़ : बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए फाइल तलब की

अमृत विचार, आजमगढ़ । शिक्षक भर्ती की फाइल जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से गायब होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। तत्कालीन पटल सहायक को बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए फाइल तलब की है।

निर्देश दिया कि फाइल तलाश कर पेश की जाए जिससे समय रहते मामले का निपटारा किया जा सके। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 1997 में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

उस समय शासन की ओर से बीटीसी के समकक्ष बुनियादी शिक्षा विशारद के सर्टिफिकेट को यह कहते हुए अमान्य कर दिया गया था कि सेवा भारती अध्यापन मंदिर सेवापुरी वाराणसी संस्था को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसके कारण दर्जनों लोगोंं की भर्ती रुक गई। इस पर जिले के ऐराकला जुवा निवासी संजय कुमार सिंह, मलगांव निवासी राकेश मिश्र ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की।

विभाग की अगर मानें तो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए व बीटीसी थे लेकिन टीईटी की डिग्री न होने की वजह से उन्हें नियुक्ति नहीं मिल सकी है। 2013-14 में तत्कालीन बीएसए व पटल सहायक बाबू ने मामले का निपटारा करते हुए फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दी है।

बता दें उसी फाइल की मांग आरटीआई से जब की गई तो वर्तमान समय के पटल सहायक बाबू ने जवाब में भेज दिया कि अभी फाइल नहीं मिल रही है। वहीं इस मामले को बीएसए ने संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन पटल देख रहे बाबू को नोटिस जारी कर फाइल पेश करने का निर्देश दिया।

बीएसए समीर कुमार ने बताया कि इस मामले का निस्तारण वर्ष 2013-14 में कर दिया गया था। फाइल प्रस्तुत करने के लिए तत्कालीन पटल सहायक बाबू को निर्देश दे दिए गए हैं। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : सीएम ने दिये निर्देश, यूपी में स्थापित होगा आपदा राहत प्रशिक्षण केंद्र

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा