झाबुआ मेें हुई झमाझम बारिश, नदी-नाले उफान पर, गांवों का सड़क मार्ग टूटा
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पिछले चौबीस घंटों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश के चलते जिले भर में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई रपटों पर पानी बहने से गांवों का सडक संपर्क टूट गया है। अच्छी बारिश से किसानों के चेहरों खिल उठे हैं। जिले की अनास, माही, पम्पावती, पदमावती, नौगांवा, लाडकी, हथनी आदि नदिया पूरे उफान पर बह रही हैं। जिले में सबसे बडी नदी माही में बहाव तेज हो गया है।
ये भी पढ़ें - मणिपुर: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल पहुंचीं इंफाल हवाईअड्डा , सरकार ने नहीं दी है अनुमति
पेटलावद और धार की सीमा क्षेत्र राजौद के पास बने माही बांध भी लबालब भरने को आ गया है। माही बांध की क्षमता 451 मीटर है, जो इस बारिश में अभी तक 435 मीटर तक भर गया है। इस बांध से पेटलावद क्षेत्र के किसानों को नहरों से पानी दिया जाता है। भू अभिलेख के अनुसार जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान झाबुआ में 73 मिलीमीटर (मिमी), रामा में 28.2 मिमी, थांदला में 79.4 मिमी, पेटलावाद में 47 मिमी, रानापुर मेें 59 मिमी, मेघनगर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में इस मानसून सत्र मेें आज तक कुल औसत बारिश 378.1 मिमी दर्ज की गई है जबकि विगत साल 212.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई थी।
जिले में सितंबर माह तक कुल औसत बारिश 773.4 मिमी होती है। इस तरह से जुलाई माह तक ही आधी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले में इस वर्ष अभी तक 15 इंच से ज्यादा औसत बारिश दर्ज हुई है। इस अच्छी बारिश के चलते जिले भर में पहाडियों पर हरियाली छा गई है और किसान भी खुश हैं। खेतों में फसलें लहराने लगी है। वहीं मौसम में ठंडक छा गई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी आने वाले दो चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें - झाबुआ मेें हुई झमाझम बारिश, नदी-नाले उफान पर, गांवों का सड़क मार्ग टूटा
