हरिद्वार: 25 पुलिसकर्मियों का वेतन काटने, 23 का रोकने के आदेश
एसएसपी ने अपने ही ऑफिस का किया औचक निरीक्षण

अधिकांश शाखाओं में गैरहाजिर पाए गए पुलिस कर्मचारी
हरिद्वार, अमृत विचार। एसएसपी अजय सिंह ने अपने ही कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो हर अनुभाग के 23 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिनका एसएसपी ने वेतन रोकने और 25 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
कांवड़ यात्रा मेला सकुशल सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार पुलिस विभाग अपने रूटीन वर्क पर लौट आया है या नहीं, इसको परखने के लिए एसएसपी अपने कार्यालय पहुंचते ही सभी विभागों में उपस्थिति की जांच करने अचानक पहुंच गए तो अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में पुलिसकर्मियों के समय से कार्यालय न पहुंचने और गैरहाजिर मिलने पर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है।
एसएसपी ने बताया कि कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति के पश्चात मंगलवार सुबह उन्होंने पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान आंकिक शाखा, समन सेल/सीएम हेल्पलाइन, सीओ ज्वालापुर ऑफिस, सीओ सदर ऑफिस, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, प्रधान लिपिक शाखा, एसपी क्राइम ऑफिस, सीओ ऑफिस, एसआईएस शाखा में 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कड़ा रुख लेते हुए 'काम नहीं तो दाम नहीं' के आधार पर इन सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती जबकि अग्रिम आदेश तक 23 कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
इनमें 20 सिपाही (महिला व पुरुष), 2 हेड कांस्टेबल, दो सब इंस्पेक्टर और 1 इंस्पेक्टर हैं। वहीं, एसएसपी की इस कार्रवाई से जहां पूरे कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा तो वहीं बुधवार को भी नोटिस कैंसिल करवाने को कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।
यह भी पढ़ें: Chamoli Namami Gange Project Update: सीवर प्लांट में करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 07 घायल, दो की हालत गंभीर