बरेली: 12 भारांकों में संदेह, मेडिकल प्रमाणपत्र में मुहर ही नहीं
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में प्रवेश मिलना छात्रों को आसान नहीं होता है। बीए और बीएससी की मेरिट हाई जाती है। ऐसे में मेरिट में शामिल होने के लिए छात्र भारांक का इस्तेमाल करते हैं। मंगलवार को कॉलेज में प्रवेश समिति ने जब भारांकों की जांच की तो 12 में संदेह हुआ है। एक दिव्यांग प्रमाणपत्र में तो अधिकारी के हस्ताक्षर तो हैं लेकिन मुहर नहीं लगी है। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। बीए और बीएससी जीव विज्ञान में सीटों से करीब दो गुना आवेदन आ चुके हैं। 22 जुलाई पंजीकरण की अंतिम तिथि है। मंगलवार को प्रवेश पंजीकरण में भारांक का आवेदन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र के साथ बुलाया गया। बीए में 136, बीकॉम में 32, बीएससी गणित में 27 और बीएससी जीव विज्ञान में 30 छात्रों ने भारांक के लिए आवेदन किया है।
मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि जब प्रवेश समित ने भारांक चेक किए तो सामने आया कि कई छात्रों ने भारांक के लिए गलत आवेदन किया है। छात्र ने डिस्ट्रिक्ट या स्कूल लेवल पर खेल खेले हैं, जबकि स्टेट या इससे अधिक पर भारांक मिलता है। इसी तरह सिविल में होने पर डिफेंस कोटे के लिए आवेदन किया। कुछ छात्रों ने एनसीसी और एनएसएस में भी गलत आवेदन किए हैं। 12 आवेदनों में संदेह हुआ, जिनकी जांच कराई जा रही है।
प्रवेश पंजीकरण
बीएससी गणित-711, बीएससी जीव विज्ञान-1467, बीकॉम-964 और बीए-3509, कुल-6651
ये भी पढे़ं- बरेली: मादक पदार्थ तस्कर अनीस समेत परिवार पर लगी गैंगस्टर
