सुलतानपुर : दिन भर दीवानी न्यायालय में रही गहमा गहमी, बार चुनाव के लिए 59 वकीलों ने किया नामांकन
अमृत विचार, सुलतानपुर । बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 27 जुलाई को चुनाव होगा। इसके लिए मंगलवार को 16 पदों पर 59 वकीलों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। बुधवार को नामांकन की जांच होगी और 20 तारीख को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं रणजीत सिंह त्रिसुंडी, राघवेंद्र प्रताप सिंह अरविंद पांडेय, अजय पाठक, जय प्रकाश तिवारी व अमरनाथ यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किए। महासचिव पद के लिए सबसे अधिक 15 वकीलों ने नामांकन किया। जिसमें तेज बहादुर सिंह, सूर्यनाथ यादव, सुरेश कुमार वर्मा, धनंजय दुबे, आर्तमणि मिश्र, शिशिर सिंह, रमाशंकर पांडेय, शूरसेन सिंह, बीरेन्द्र प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, व्यास नारायण दुबे, राकेश पांडेय, मदन तिवारी, गिरिजा प्रसाद श्रीवास्तव, उत्कर्ष शुक्ल शामिल है।
अध्यक्ष व महासचिव पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में वोट करने के संपर्क साधे हुए हैं। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक पाठक, सुनील सिंह, विद्या भूषण पांडेय, हरीश्वर व उमाशंकर गुप्ता और उपाध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप यादव, शेख नजर व प्रेम तिवारी ने पर्चा दाखिल किया।
ट्रेजरार पद के लिए अजय कुमार पांडेय, अरविंद पांडेय व बेलाल अहमद, वहीं सह सचिव प्रशासन के लिए दो, सचिव खुर्शीद क्लब के लिए चार और सह सचिव पुस्तकालय के लिए चार वकीलों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ कार्यकारिणी में 11, वहीं, कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए छह अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सभी उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। वोटर अधिवक्ताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे समर्थन मांग रहे हैं।
बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। अगले दिन यानी गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। वैध पाये गये प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 21 जुलाई को होगा। 27 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।
कादीपुर बार का चुनाव 28 को
बार एसोसिएशन कादीपुर के वार्षिक चुनावी कार्यक्रम की तिथि प्रस्तावित कर दी गई है। यह जानकारी बार के अध्यक्ष के.के. तिवारी एवं सचिव सुरेंद्र वर्मा ने देते हुए बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 28 जुलाई सुबह 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक होगा। बार की कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव पर हुई चर्चा के बाद नामांकन के लिए 25 जुलाई, नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी के लिए 26 जुलाई तथा मतदान के लिए 28 जुलाई का दिन प्रस्तावित किया गया है। मतगणना भी 28 जुलाई को मतदान के तुरंत बाद कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : मंडलायुक्त ने सुनी फरियाद, लंबित विवेचाओं पर जताई नाराजगी