मैं हमेशा ऐसी फिल्में करती हूं, जिन्हें पूरे परिवार के साथ देख सकूं : सोनाक्षी सिन्हा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज दहाड़ में काम किया था। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है। इस वेब सीरीज में उन्होंने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। उनकी यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के शोज़ देखना पसंद है। सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें क्राइम थ्रिलर्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ देखना पसंद है।
https://www.instagram.com/p/CsswZKWgK4G/
सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में करती है जिन्हें वह पूरे परिवार के साथ देख सकती हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, यदि मुझे लगे कि कुछ ऐसा हो सकता है जो मेरे परिवार को असहज महसूस करवाए या उन्हें शर्मिंदा करे, तो मैं उस फिल्म को नहीं करती। मुझे ऐसा करने की इच्छा नहीं होती।
https://www.instagram.com/p/CuEPMmZMkl6/?img_index=1
उन्होंने आगे कहा कि मैं बस इसलिए पसंद करती हूं कि मैं अपने परिवार के साथ बैठकर कुछ भी देख सकूं जिससे उन्हें असहजता न हो, और वे बेचैन न हों...जब कभी कोई मुझे कुछ ऑफर करता है और यदि मुझे लगता है कि वह मेरे लिए उचित नहीं है, तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें इसके बारे में पता हो, फिर यह उनकी मर्जी है, यदि वे मुझे बदलकर किसी और के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यह उनकी मर्जी है और वे ऐसा कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CuRYQtRskXc/?img_index=1
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि मुझे पाताल लोक, सैक्रेड गेम्स और मिर्जापुर पसंद आए हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उनमें से किसी में भी फिट होती हूं। उनका कंटेंट बहुत बोल्ड है लेकिन उन्हें देखने में मुझे काफी मजा आया। सोनाक्षी सिन्हा आगे कहती हैं कि मैं निर्माताओं को पहले ही बता देती हूं कि मैं क्या करूंगी और क्या नहीं करूंगी अगर वह उस बात को मानते हैं तो ठीक है नहीं तो वह किसी और को लेकर काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 'बेशक काम करना कभी न छोड़ें, लाइफ में बैलेंस लाएं', फैमिली के लिए एक्टिंग नहीं छोड़ेंगी आलिया भट्ट