कांग्रेस ने ओडिशा के अपने दो नेताओं को किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने ओडिशा के अपने एक विधायक और एक पूर्व विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में शनिवार को निलंबित कर दिया। पार्टी महासचिव और अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने विधायक मोहम्मद मुकीम और पूर्व विधायक चिरंजीव बिस्वाल के निलंबन का आदेश जारी किया।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेशः हमीरपुर में छह दिन बाद जलापूर्ति बहाल

अनवर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरत पटनायक ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत की थी, जिसके बाद इन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति द्वारा नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि इनके जवाब संतोषजनक नहीं थे, जिसके बाद दोनों को तत्काल कांग्रेस से निलंबित करने का फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें - पंजाब और हरियाणा में बाढ़ का पानी कम होना हुआ शुरू, राहत कार्य जारी

संबंधित समाचार