Haldwani News: MBPG College की पहली मेरिट लिस्ट जारी, टॉप पर रहा B.Sc First Semester

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में 3,120 सीटों के लिए सोमवार को पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए निकली मेरिट लिस्ट में बीएससी टॉप पर है। विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
जनरल कैटेगरी में बीएससी पीसीएम की मेरिट 75.80 प्रतिशत और जेडबीसी 70.40 प्रतिशत रही है। बीए में 71.20 प्रतिशत और बीकॉम की मेरिट 68.67 प्रतिशत है। 14 से 19 जुलाई तक दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन और प्रवेश देने की प्रक्रिया होगी। 18 जुलाई को महाविद्यालय की वेबसाइट पर पहली वेटिंग लिस्ट अपडेट कर दी जाएगी।
चयनित छात्र-छात्राओं को अंकों की वरीयता के आधार पर महाविद्यालय के प्रवेश पटलों पर 20 से 25 जुलाई तक प्रवेश सत्यापन कराना होगा। प्रवेश सत्यापित कराने के बाद 25 जुलाई तक विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। फीस जमा न होने पर प्रवेश स्वयं निरस्त हो जाएगा।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
श्रेणीवार पहली मेरिट सूची
कक्षा जनरल एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस
बीए 71.20 60 58.20 54.40 46.80
बीकॉम 68.67 43 54 41 54.40
बीएससी पीसीएम 75.80 48.80 49.80 50.20 47.80
बीएससी जेडबीसी 70.40 55.40 56.60 53.40 64.40
यह भी पढ़ें- Haldwani News: मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे लोग, सोमवार को एसटीएच की ओपीडी में पहुंचे 1,719 रोगी