शक्तिफार्म: तीन बार हो चुका है शक्तिफार्म के एसबीआई बैंक को लूटने का प्रयास

शक्तिफार्म, अमृत विचार। सन 1957 में आरआर विभाग द्वारा निर्माण किए गए आवासीय भवन में 53 वर्षों से एसबीआई बैंक संचालित होता आ रहा है। इन 66 वर्ष में भवन पूरी तरह जर्जर और पुराना हो गया है जिसके चलते यह सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी संवेदनशील हो चुका है। यही कारण रहा कि अब तक तीन बार अज्ञात चोरों द्वारा बैंक लूटने का असफल प्रयास किया जा चुका है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार के मध्य रात्रि को भी तीसरी बार अज्ञात चोर जर्जर भवन की खिड़की को तोड़कर बैंक में घुसे और उसे लूटने का प्रयास किया था। चोर करीब दो घंटे बैंक के अंदर रहे लेकिन स्ट्रांग रूम तोड़ने में नाकामयाब रहे। शाखा प्रबंधक प्रभा कुमारी ने बताया कि अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर बैंक में घुसे थे।
गनीमत रही कि स्ट्रांग रूम तोड़ने में असमर्थ होने के कारण वह कुछ चुरा नहीं सके। उन्होंने बताया कि पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है। साथ ही, पुलिस से बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता करने की मांग की। शाखा प्रबंधक प्रभा कुमारी ने बताया कि पिछले वर्ष ही बैंक को नए भवन में शिफ्ट होना था लेकिन आपत्ति लगाए जाने के कारण बैंक को शिफ्ट करने में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि बैंक का नया भवन बनकर तैयार है। जल्द ही, बैंक को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा।