रायबरेली : आपूर्ति निरीक्षक ने 11 सिलेंडर किए बरामद, दो पर एफआइआर
अमृत विचार, रायबरेली । घरेलू सिलेंडरों के अवैध भंडारण को लेकर छापामारी की गई। इस दौरान दो घरों से 11 घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए। यह सिलेंडर काला बाजारी के लिए घर में रखे गए थे। मामले में आपूर्ति निरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बछरावां आपूर्ति निरीक्षक अविनाशचंद्र पांडेय ने बिशुनपुर निवासी सौरभ कुमार और अमित कुमार के घर पर छापेमारी की।इनके घर में 11 घरेलू सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें से सात सीलबंद भरे हुए थे। चार घरेलू सिलेंडर खाली थे। अवैध रूप से सिलेंडर का भंडारण करने के लिए इनके खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर आपूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत बछरावां थाने में मामले को पंजीकृत कराया।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : डीएम ने तीन तहसीलों में की पूर्ति निरीक्षकों की तैनाती
