अयोध्या : डीएम ने तीन तहसीलों में की पूर्ति निरीक्षकों की तैनाती
अमृत विचार, अयोध्या । जिलाधिकारी नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ने तीन तहसीलों में पूर्ति निरीक्षक की नवीन तैनाती की है। जिलापूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि मिल्कीपुर में तैनात पूर्ति निरीक्षक मुहीद खान को बीकापुर का सप्लाई इंस्पेक्टर बनाया गया। जबकि मिल्कीपुर में ऋषि प्रकाश और सोहावल में शशांक सिंह चौहान को पूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई।
बीकापुर में तैनात रहे वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप शुक्ला का प्रमोशन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर हो जाने से मुख्यालय पर तैनाती दी गई है। नवागंतुक पूर्ति निरीक्षक मुहीद खान ने बीकापुर तहसील मुख्यालय पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया। सप्लाई इंस्पेक्टर मुहीद खान ने बताया कि बीकापुर तहसील मुख्यालय का चार्ज मिलते ही संबंधित कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि जिन की दुकानें पक्की सड़कों पर नहीं है यदि गलियों में है तो तत्काल चौहद्दी चेंज करा कर अपनी-अपनी दुकानें सड़क पर ले आए।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : डामर रोड के नीचे की मिट्टी बह जाने से सड़क के धंसने का खतरा
