हल्द्वानी: महाराज की एप भी काम ना आई..लोनिवि को दान दीजिए रजाई ताकि हो सके गड्ढों की गोद भराई

गौरव तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। नवाबी रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी के ठीक सामने वाली बीच सड़क का गड्ढा हादसों का सबब बना हुआ है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत लोनिवि से की इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर स्थानीय लोगों ने इसे रजाई डालकर भरने की कोशिश की है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके।
गुरुवार को अमृत विचार की टीम जब शहर की सड़कों की पड़ताल करने की निकली तो नवाबी रोड का हाल गजब था। कुछ वर्ष पहले ही बनाई गई करोड़ों रुपये की लागत से नवाबी रोड पर हुए गड्ढे को स्थानीय लोगों ने रजाई से भर रखा था।
गड्ढा इतना बड़ा हो चुका है कि तेज रफ्तार वाहन अगर इस गड्ढे की चपेट में आ जाए तो दुर्घटना होना तय है। इसके बावजूद लोनिवि के अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। अब स्थानीय लोग भी भला क्या करते आए दिन दुर्घटना का सबब बने इस जानलेवा गड्ढे को रजाई से भर दिया गया ताकि कम से कम एक बड़ा हादसा तो टल जाए।
गड्ढे से आए दिन होते हैं हादसे
नवाबी रोड पर हुए गड्ढे के चलते बीते माह तेज रफ्तार ई-रिक्शा इसकी चपेट में आ गया। ई-रिक्शा पास की ही एक दुकान के अंदर घुस गया। इससे दुकान का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया और कई लोग घायल हो गए। बीते 3 दिन पहले एक स्कूटी सवार इस गड्ढे की चपेट में आने से घायल हो चुका है।
ऐप से भी नहीं बन रहा काम
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महराज ने मोबाइल एप के जरिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी। कोई भी व्यक्ति सड़क के गड्ढे की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मगर लोगों का आरोप है कि यह दावे हवा-हवाई हैं कितनी बार शिकायत की जा चुकी है मगर अधिकारी हैं कि अपने एसी रूम से बाहर निकलने को तैयार नहीं।