बरेली: भुगतान में देरी से पर कुतुबखाना पुल की आर ई वॉल का काम रोका
कार्यदायी संस्था ने सेतु निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को 12 करोड़ का बकाया बजट भेजने को लिखा पत्र, 111 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का अक्टूबर में काम पूरा करने का समय किया गया निर्धारित

बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना पुल को समय से पूरा करने के लिए अफसर और जनप्रतिनिधि लगातार प्रयास कर रहे हैं। कार्यदायी संस्था ने सेतु निगम और स्मार्ट सिटी अधिकारियों को 12 करोड़ रुपये का बजट देने के लिए पत्र भेजा था लेकिन नहीं मिला। इस पर कोतवाली से जिला अस्पताल रोड की तरफ बन रही आर-ई वाॅल का काम रोक दिया है। ऐसे में निर्धारित समय अक्टूबर तक काम पूरा होने पर संशय बना है।
ये भी पढ़ें - बरेली: 35 वर्षों से शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है पशुपति नाथ मंदिर
शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोतवाली से कोहाड़ापीर तक 111 करोड़ रुपये की लागत से 1280 मीटर लंबे पुल का निर्माण चल रहा है। हैदराबाद की कार्यदायी संस्था मंटेना इंफ्रासोल लिमिटेड निर्माण कार्य करा रही है। इंजीनियरों का दावा है कि पुल के फांउडेशन और पिलर का काम लगभग पूरा हो चुका है।
कोतवाली से घंटाघर तक आर-ई वाॅल और डेक स्लैब का काम चल रहा है। इसमें आर-ई वाल का काम करीब 12 करोड़ का बजट न मिलने के कारण बंद कर दिया है। कार्यदायी संस्था से जुड़े इंजीनियरों की मानें तो भुगतान नहीं मिलने पर काम की गति धीमी कर दी गई है। यह दिक्कत शेष भुगतान न करने के कारण बनी है। डीपीएम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है।
समय पर बजट नहीं मिला तो बढ़ेगी समस्या: कुतुबखाना पुल का निर्माण हर हाल में अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश हैं। पिछले दिनों कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के साथ सांसद संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल आदि ने पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान हर कीमत पर 30 अक्टूबर तक काम पूरा करने की बात कही थी।
इसके बाद काम की धीमी प्रगति पर तत्कालीन डीपीएम वीके सेन को हटाकर मुख्यालय बुला लिया गया। उनकी जगह डीएम अरुण कुमार भेजे गए। इनके आने के बाद कुछ समय तक काम तेज गति से चला लेकिन अब यह काम पूरा होने पर संकट नजर आने लगा है। एक बड़ी समस्या यह भी है पुल के नीचे जगह-जगह निर्माण सामग्री बिखरी है। जिसकी वजह से आमजन की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
कुतुबखाना पुल के निर्माण में बजट की कमी आड़े आ रही है। पिछले सप्ताह ही भुगतान के लिए सेतु निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को पत्र भेजा चुका है। बजट मिलने पर काम में तेजी देखने को मिलेगी। -एके सिंह, पीडी कार्यदायी संस्था
ये भी पढ़ें - बरेली : युवती को बहलाकर ले गए, पांच पर रिपोर्ट दर्ज