अयोध्या: विशेषाधिकार समिति की बैठक में सदस्य का हाई हुआ पारा

बोले- मीटिंग में पुलिस अधिकारी ही नहीं तो जतना की समस्या किससे बताएंगे

अयोध्या: विशेषाधिकार समिति की बैठक में सदस्य का हाई हुआ पारा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक सर्किट हाउस के सभागार में सभापति शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान विशेषाधिकार समिति के सदस्य विजय बहादुर पाठक का पारा हाई हो गया। सबसे पहले उन्होंने मीटिंग हाल को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन व नोडल अधिकारी अमित सिंह को खरी-खोटी सुनाई। 

उन्होंने कहा कि अयोध्या में कोई मीटिंग हाल नहीं है। जब कलेक्ट्रेट में मीटिंग हॉल है तो यहां बैठक क्यों बुलाई गई। इसके बाद उन्होंने अगला सवाल किया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग में पुलिस अफसर कहां है? क्या पुलिस अधिकारी अलग हैं। अगर पुलिस अधिकारी नहीं रहेंगे तो हम जनता की समस्या के बारे में किससे बात करेंगे? आनन-फानन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने तत्काल फोन कर पुलिस अधिकारियों को मीटिंग में बुलाया। 

बैठक में विशेषाधिकार समिति के विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, अशोक अग्रवाल, पवन कुमार सिंह, कुंवर महराज सिंह, सत्यपाल सिंह भी उपस्थित थे। सदस्यों ने पूछा कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय की क्या स्थिति है? इस प्रश्न पर नोडल अधिकारी ने सदस्यों को अवगत कराया कि समय समय पर जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, बैठकों में सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाता है और कार्यक्रम एवं बैठक स्थल पर शासन के आदेशानुसार पूरा सम्मान किया जाता है तथा जिला प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मध्य पूर्ण रूप से समन्वय बनाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाया जाता है।
      
बैठक में नोडल अधिकारी ने सदस्यों को अवगत कराया कि जनप्रतिनिधियों से जो भी पत्र प्राप्त होते हैं उनका अंकन अलग रजिस्टर में करने के साथ उस पर त्वरित कार्रवाई के पश्चात जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया, 93 प्रतिशत पेड़ सुरक्षित हैं
क्षेत्रीय वनाधिकारी से पूछा कि विगत वर्ष जनपद में कितने वृक्ष लगे थे और उनमें से कितने प्रतिशत पौधे वर्तमान में सुरक्षित है। इस विषय पर वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में विगत वर्ष लगाये गये वृक्षारोपण में 93 प्रतिशत पौधे सुरक्षित हैं। बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि यह धरती भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि है यहां पर आपको सेवा का अवसर मिला है इस अवसर का लाभ उठाते हुये पूरे मनोयोग से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू योजनाओं का लाभ जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ इस धरती के विकास में सभी विभाग समन्वय बनाकर इसकी भव्यता को बढ़ायें। अंत में सभापति शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समिति की यह एक महत्वपूर्ण बैठक है। सभी जनप्रतिनिधियों का शासन द्वारा जारी शासनादेश एवं विभागों द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुये उनका उचित सम्मान करें।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : बृजलाल खाबरी ने BJP पर साधा निशाना, कहा - सरकार की नाकामियों का परिणाम भुगत रही जनता

ताजा समाचार

Etawah: हत्या के मामले में पांच दोषियों को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने पांचों पर लगाया दस-दस हजार रुपये का जुर्माना
दिल्ली में चलीं धूलभरी आंधी और तेज हवाएं, हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का बदला गया रूट
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
Kanpur में महिला से ठगे 2.85 लाख: साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दिया झांसा, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली सरकार ने पेड़ों के गिरने से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिये ‘QRT’ का किया गठन 
प्रेम में अंधी हुई महिला : ससुराल के जेवर समेट पति को धोखा देकर प्रेमी संग विवाहिता फरार