लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में चार्जशीट की दाखिल
By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। लालू के परिवार के लिए एक नई मुश्किल सामने आ गई है। बता दें सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
सीबीआई ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है। वहीं चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं। बता दें नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कई अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।
ये भी पढे़ं- जून में दफ्तर में बैठकर काम करने वाले पेशेवरों की नई भर्तियां 3% घटींः रिपोर्ट