बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, डीएम आवास के बगल से स्ट्रीट लाइटों पर हाथ किया साफ

बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, डीएम आवास के बगल से स्ट्रीट लाइटों पर हाथ किया साफ

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी की स्ट्रीट लाइट के हालात कुछ समय में ही बदतर नजर आने लगे हैं। इसके साथ ही यह चोरों के निशाने पर भी हैं। लाइट चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने जिला अधिकारी के आवास के पास से लगी स्ट्रीट लाइटों को चुरा लिया।

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस से लेकर चौकी चौराहा से रामपुर गार्डन, जंक्शन समेत कई जगह स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। यह लाइट की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। कई जगह यह लटकने लगी हैं। जिला अधिकारी के आवास के बराबर में किसी ने स्ट्रीट लाइट पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह रामपुर गार्डन में पार्क से भी कुछ समय पहले स्ट्रीट लाइटें चोरी की घटना हुई थी। जिसमें लोगों ने चोर को पकड़ लिया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल