रायबरेली: बरसात से बहा गंगा तट का मार्ग, डूबे पुरोहितों के तख्त, दो दिनों में बढ़ा ढाई फिट जलस्तर

सरेनी (रायबरेली) अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है।पिछले 24 घण्टों में लगभग ढाई फुट की ऊंचाई तक पानी बढ़ चुका है। अभी भी जलस्तर में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। लगातार बारिश ने जहां स्नानार्थियों की सुविधा के लिए गंगा तट पर से डाले जाने वाले तखत डूब गये हैं वहीं मां संकठा देवी के मंदिर तक जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है।कभी तेज तो कभी धीमी बरसात से आम जनजीवन प्रभावित है।शनिवार की रात में हुई बारिश से गंगा नदी का जलस्तर लगभग ढाई फुट ऊपर जा चुका है। मन्दिर के पुजारी संतोष तिवारी ने बताया है कि रात में बारिश इतनी जोरदार थी कि मां संकठा देवी के दर्शन को जाने वाला मार्ग भी कटकर बह गया।
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं की भीड़ के एहसास से इसकी मरम्मत का काम भी शुरू हो गया। पुजारी पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया है कि गंगा के किनारे रखे जाने वाले तखत जलस्तर के बढ़ने से डूब गये हैं।इन्हें निकाल कर किनारे लाने का काम जारी है। स्नानार्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए कच्चे मार्ग के बह जाने से गुरु पूर्णिमा को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:-UP News: चलती बस में महिला से शारीरिक सम्बन्ध बना रहे कंडक्टर की सेवायें समाप्त, जानें पूरा मामला