पीलीभीत: साहब, मेरी बेटी की जहर देकर की गई हत्या, एसपी दरबार में पिता ने लगाई गुहार
पीलीभीत, अमृत विचार। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मायके वालों ने ससुरालियों पर पिटाई करने के बाद जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैइया निवासी गिरीशचंद्र ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बेटी पूजा की शादी आठ साल पहले पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदयपुर निवासी एक युवक से हुई थी।
दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। कुछ दिन बाद ही मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बेटी के एक छह साल का बेटा है। कई बार ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। 18 जून को आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता को पहले पीटा और फिर दूसरे दिन 19 जून जहर देकर उसकी हत्या कर दी। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढे़ं-पीलीभीत: साहब, जिम्मेदार के संरक्षण में बाबू कर रहा भ्रष्टाचार..आखिर किस पर लगे गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
