हल्द्वानी: जिले में 1793 बच्चों का आरटीई के लिए चयन
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा अधिकार अधिनयम के तहत जिले की निर्धारित कुल 3050 सीटों के सापेक्ष 1793 सीटों पर बच्चों का लॉटरी सिस्टम के बाद चयन कर लिया गया है। 12 जून से इन्हें निजी विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल सीटों के सापेक्ष 2384 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 1993 आवेदन वैरिफाई किए गए। 289 रिजक्ट हुए हैं और 102 पेंडिंग में है। शिक्षा अधिकार अधिनयम के तहत चयनित बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। सरकार इन बच्चों का खर्च उठाएगी। प्राइवेट स्कूल में 25 प्रतिशत सीटें आरटीई के तहत चयनित बच्चों के लिए रिजर्व रहती हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत का कहना है कि आरटीई के तहत चयन की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है। बची सीटों के लिए दोबारा आवेदन हो सकते हैं।