प्रयागराज : न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला सिपाही, पति बना रहा धर्मांतरण का दबाव
अमृत विचार, प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के शिवकुटी थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग में तैनात पुलिस कांस्टेबल इमरान खान पर शादी के नाम पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि बौद्ध धर्म अपनाकर इमरान खान ने उससे शादी की। शादी के बाद से वह आरोपी महिला पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें पीड़िता महिला पुलिसकर्मी शिवकुटी थाने में तैनात है। उसका कहना है कि उसकी दोस्ती सम्भल के रहने वाले एक पुलिस के जवान से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और वह साथ रहने लगे। आरोपी इमरान खान के पिता मुल्तान और भाई मोहसिन खान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि इमरान खान ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर शादी के नाम पर उसके साथ लव जिहाद किया है। पीड़िता की शिकायत पर बीते 23 फरवरी 2023 में ही आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि विवेचक मामले में आरोपी से मिले हुए हैं। जिसके चलते आरोपी पर एससी/सिटी की धाराएं नहीं लगाई गई हैं। इतना ही नहीं आरोपी के भाई और पिता का नाम भी विवेचक ने हटा दिया है।
पीड़िता ने शुक्रवार देर शाम शिवकुटी थाने पर विवेचक की करस्तानी को लेकर जमकर हंगामा भी किया। पीड़िता के मुताबिक साल 2019 में वह इमरान के घर एक फंक्शन में गई थी, जहां पर इमरान के भाई मोहसिन ने रात में उसके साथ रेप किया। पीड़िता का एक चार साल का बच्चा है। साल 2019 में ही इमरान ने बच्चे का खतना कराने का प्रयास किया।लेकिन जब उसे यह पता चला तो उसने इसका विरोध किया। पीड़िता की मांग है कि उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले इमरान खान और उसके घर वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस मामले पर पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
2016 में हुई थी मुलाकात
पीड़िता के मुताबिक साल 2016 में वह ट्रेनिंग के लिए मुरादाबाद गई थी। यहां उसकी मुलाकात पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल इमरान खान से हुई। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। साल 2018 में इमरान खान ने बौद्ध धर्म अपनाकर उससे वाराणसी में शादी भी कर ली। शादी के बाद से महिला का उत्पीड़न किया जाने लगा। आरोपी इमरान खान ने कहा कि अगर तुम्हें उसके साथ रहना है तो मुस्लिम धर्म अपनाना होगा, वहीं पीड़ित महिला अब कांस्टेबल सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग, चार मकानों की गृहस्थी हुई जलकर राख