अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 300 करोड़ रुपये

1800 करोड़ की लागत से तैयार होगा राम मंदिर

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 300 करोड़ रुपये

अयोध्या, अमृत विचार। राम जन्मभूमि पर भक्तों की भावना के अनुरूप 1800 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें अभी तक 300 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का दावा है कि इतना धन भक्तों ने दिया है कि अगले 20 साल तक मांगना नहीं पड़ेगा। 
      
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य मं‌‌दिर आकार ले रहा है। अब तक मंदिर के भूतल का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अक्टूबर तक राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो जाए ऐसी ट्रस्ट की योजना है। जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। राम मंदिर सहित परिसर में प्रस्तावित अन्य प्रकल्पों के निर्माण में कुल 1800 करोड़ की लागत आएगी। बीते दिनों हुई बैठक में मिले आय-व्यय के ब्यौरे को लेकर ट्रस्ट सदस्य उडुप्पी पीठाधीश्वर स्वामी विश्वतीर्थ प्रसन्नाचार्य ने जानकारी दी है कि अब तक 300 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। वहीं बताया कि निमार्णाधीन राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति 2024 के आस-पास करने की योजना है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट सात ज्योतिषियों से शुभ मुहूर्त को लेकर मंथन करने में जुटा हुआ है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होनी है। ऐसे में ट्रस्ट ने उन्हें आमंत्रण भेजने की भी तैयारी तेज कर दी है। जल्द ही आमंत्रण पत्र तैयार कर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के हस्ताक्षर से आमंत्रण पत्र पीएम मोदी को भेजा जाएगा।

हर महीने मिल रहा एक करोड़ का दान
राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से हो रहा है, जिस कारण दर्शनार्थियों की संख्या भी अब 50 हजार के लगभभ पहुंच गई है। राम मंदिर ट्रस्ट को उम्मीद है कि मंदिर निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होगी और उसी मुताबिक राम मंदिर में चढ़ावे की रकम में भी बढ़ोतरी होगी। बीते 2021 में निधि समर्पण अभियान के तहत 3400 करोड़ रुपये ट्रस्ट के खाते में जमा हुए थे। इसके अलावा प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ावें में हर माह एक करोड़ का दान मिल रहा है। ऐसे में मंदिर निर्माण में कोई बाधा नहीं पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : दरगाहों और मदरसों में भी होगा योग दिवस का आयोजन, 900 जगहों को किया गया चिन्हित