हल्द्वानी: 'केदार- देवभूमि का लाल' फिल्म 2 जून को उत्तराखंड के सिनेमा घरों में होगी प्रसारित

हल्द्वानी: 'केदार- देवभूमि का लाल' फिल्म 2 जून को उत्तराखंड के सिनेमा घरों में होगी प्रसारित

हल्द्वानी, अमृत विचार। आगामी दो जून को उत्तराखंड में बनी फिल्म केदार-दवेभूमि का लाल नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। उत्तराखंड के परिवेश पर बनी यह हिंदी फीचर फिल्म केदार, एक साधारण युवा के असाधारण संघर्ष की कहानी है, जो यकीनन ही दर्शकों के दिलों को छू लेगी। 

केदार फिल्म को लेकर बुधवार को नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता देवा धामी ने बताया कि इस फिल्म में पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी पीड़ा को दर्शाया गया है। जो पहाड़ का दर्द बयां करती है।

बताया कि केदार सिंह नेगी से देश का हर एक युवा अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेगा। क्योंकि उसका संघर्ष आज देश की वर्तमान परिस्थितियों में पूरी तरह खरा उतरता है। फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ विशेष रूप से हिंदी सिनेमा में व्यापकता व उसका पूर्ण रूप से विस्तार करना है। फिल्म में पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने भी अभिनय किया है। 

उन्होंने बताया कि फिल्म दिल्ली एनसीआर में पिछले एक महीने से चल रही है। अब 2 जून से हल्द्वानी, पिथौरागढ़, कोटद्वार में फिल्म प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुरेश पांडेय और निर्देशक कमल मेहता हैं। फिल्म में गणेश सिंह रौतेला, सुमन खंडूरी, देबू रौतेला, संयोगिता ध्यानी भी भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत सतेंद्र परिन्दिया ने दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान यशिका बिष्ट, जय सामन्त, बिक्की नोला, बिल्लू भाई ,वीरेंद्र राव, शिवानी कोहली आदि मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

Bareilly: 220 बकायादारों की सूची तैयार...खातों के साथ भवन भी होंगे सील !
पीलीभीत: पकवानों में मिलावट सेहत के लिए हानिकारक, FSDA की सैंपलिंग जारी
Champions Trophy 2025 : ग्रुप चरण में भारत से मिली हार से बहुत कुछ सीखा, विल यंग को रोहित शर्मा की टीम की कमजोरियों का फायदा उठाने की उम्मीद
बहराइच: गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Yogi राज में बढ़ा महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण; महिलाएं अब बचत, सोना-चांदी ही नहीं, म्यूचुअल फंड निवेश में भी कर रही हिस्सेदारी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में लाभार्थियों से की बातचीत, जानें क्या कहा....