बरेली: ट्रेनों में लंबी वेटिंग से बाबा बर्फानी का दर्शन आसान नहीं
जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग से दर्शनार्थी परेशान
1.jpg)
बरेली, अमृत विचार। अगर आप भी बाबा बर्फानी का दर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार रजिस्ट्रेशन कराने से पहले जम्मू जाने वाली ट्रेनों में बर्थ का स्टेट्स जरूर चेक कर लें। यहां एक महीने पहले से ही ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।
दरअसल, 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही, लेकिन बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में भी पूरे जुलाई महीने में कन्फर्म टिकट का मिलन मुश्किल हो गया है। कारण इन ट्रेनों में एक माह पहले से ही वेटिंग लंबी चल रही है।
ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग की बात करें तो 12355 अर्चना एक्सप्रेस में 1 जुलाई को 84 वेटिंग, 4 जुलाई को 61 वेटिंग, 8 जुलाई को 48 वेटिंग, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस में 1 जुलाई को 58 वेटिंग, 2 जुलाई को 55 वेटिंग, 5 जुलाई को 47 वेटिंग, 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस में 1 जुलाई को 39 वेटिंग, 2 जुलाई को 25 वेटिंग, 3 जुलाई को 21 वेटिंग, 4 जुलाई को 33 वेटिंग, 12491 मौर ध्वज एक्सप्रेस में 2 जुलाई को 68 वेटिंग, 9 जुलाई को 56 वेटिंग, 16 जुलाई को 28 वेटिंग, 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस में 3 जुलाई को 48 वेटिंग, 10 जुलाई को 50 वेटिंग, 17 जुलाई को 19 वेटिंग, 15655 कामाख्या-श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में 4 जुलाई को 80 वेटिंग, 11 जुलाई को 89 वेटिंग, 18 जुलाई को 75 वेटिंग, 15651 लोहित एक्सप्रेस में 4 जुलाई को 74 वेटिंग, 11 जुलाई को 48 वेटिंग, 18 जुलाई को 35 वेटिंग, 12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रेस में 5 जुलाई को 34 वेटिंग, 7 जुलाई को 35 वेटिंग, 12 जुलाई को 40 वेटिंग ऑनलाइन दिखा रहा है। इन ट्रेनों की एसी श्रेणियों में भी लगभग यही स्थिति है। पूरे माह कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीमारी सही करने के नाम पर महिला से उतरवा लिए डेढ़ लाख के जेवर, रिपोर्ट दर्ज